झाबुआ (ब्यूरो) इस कड़ी में ग्राम पंचायत देवीगढ़ में संध्याकाल अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश के द्वारा वृक्षारोपण व कीर्तन कार्यक्रम देवीगढ़ छोटी पावागढ़ से प्रसिद्ध शंभू माता मंदिर प्रांगण में गोफेश्वर महादेव मंदिर पर शिवलिंग पर पूजा अर्चना जल अभिषेक कर शंभू माता की आरती कर विश्व में शांति हो विश्व में कोरोना वायरस खत्म हो प्राकृतिक घटना न हो की प्रार्थना की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवीगढ़ सरपंच बाबूलाल चौहान विशेष अतिथि मेघनगर सोसायटी केपूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष रसिया पारगी अध्यक्षता की शिवगंगा के प्रकाश मकोडिया ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबु लाल चौहान में पर्यावरण है तो हम हैं पौधे लगाना उसे बचाना यह हमको सबको ध्यान रखना है पर्यावरण को स्वस्थ रखना हम हम स्वस्थ रहगे बताया रशिया पारगी प्रकाश मकोडिया अटल सामाजिक सेवा संस्थान के संचालक तानसिगजी मेइडा राजू धानक कुमारी मयूरी धानक
ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष जवसीग परमार ने किया आभार महेश सिंगाडिया किया इस अवसर पर मोहन यादव मकना कटारा विकास भुरिया कैलाश पारगी सोहन चरपोटा मोहन बामनीया मनसुख डामोर आदि शामिल हुए
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...