धामपुर (बिजनौर)। बाजार में दुकान पर काम कर रहे अपने पुत्र को लंच का टिपन देने जा रही महिला के कानों सोने के कुंडल खींचकर एक युवक फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर दौड़े लोगांे ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह उसको पकड़ नहीं पाए। कुंडल खींचने की घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
स्थानीय स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी मंजू वर्मा पत्नी मधुकर वर्मा दोपहर को लगभग दो बजे बाजार में एक दुकान पर काम कर रहे अपने बेटे को खाना का टिपन देने के लिए घर से निकली। जैसे ही महिला मोहल्ला बड़वान स्थित शास्त्री जी के चौक के पास पहुंची तो पीछे से आए एक युवक ने कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल खींच लिया। शोर मचाने पर एकत्र हुए लोगों ने उक्त आरोपी युवक का पीछा किया, लेकिन वह उसको पकड़ हीं पाए। लोगांे का कहना है कि आरोपी ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, जिसके वह उसकी पहचान नहीं कर सके। कोनों से कुंडल खींने के बाद पीड़ित महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर दोपहरी के समय नगर के मोहल्ला बाडवान में हुई कुंडल खींचने की घटना से लोेगों में हड़कंप मच गया। नागरिकों का कहना है कि नगर में अपराधियों का बोल बाला है। आए दिन कहीं न कहीं पर महिलाओं के साथ इस तरह वारदात को अंजाम देकर उच्चके फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पाती। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी को पकड़कर कुंडल बरामद करने की गुहार लगाई। उधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार शर्मा ने ऐसी कोई वारदात संज्ञान मंे होने से इंकार किया हैै।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...