रीवा – 01 अगस्त 2020. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 11 मरीज उपचार के बाद पूर्णत: स्वस्थ हो गये हैं। उनका 14 दिवस बाद जांच करने पर निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस पर आज जिला अस्पताल से 11 मरीजों के स्वस्थ होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ के द्वारा उनका स्वागत कर उन्हें घर की ओर रवाना किया गया।
जिले में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कई उपाय किये गये हैं। साथ ही कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को श्यामशाह मेडिकल कालेज, संजय गांधी हॉस्पिटल, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय जिला अस्पताल के कोविड सेंटरों में आइसोलेट करके उपचार की सुविधा दी जा रही है। जिले में आज 11 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत कर पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गये हैं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय ने बताया कि रीवा जिले में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 177 हैं। कोरोना से अब तक 339 व्यक्ति संक्रमित हुये थे। इनमें से 159 व्यक्ति उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गये हैं। उन्होंने बताया कि आज 8 कोरोना पॉजिटिव नये व्यक्तियों को उपचार के लिये भर्ती किया गया है। इनको बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...