खजुराहो एवं राजनगर में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन अवसर पर हुए ऐतिहासिक आयोजन, संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता (स्वामीजी) की रिपोर्ट

0
107

भारतबर्ष सहित विश्व के लिये ऐतिहासिक दिवस(०५ अगस्त), श्रीराम जन्मभूमि पर, भव्य मंदिर निर्माण हेतु भारतबर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री, श्रीमान नरेंद्र मोदी जी द्वारा, अयोध्या धाम में किये गये शिलापूजन/शिलान्यास के शुभावसर पर, छतरपुर विभाग के सभी जिलों सहित धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी, मतंगेश्वरधाम खजुराहो में, विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किये गए। कार्यक्रमों में सरस्वती शिशु मंदिर राजनगर में भजन, कीर्तन और हवन, हनुमान मंदिर, आबादी विस्तार में सुन्दरकांड, श्रीहनुमान चालीसा पाठ, विभिन्न मंदिरों सहित, बघराजन माता, काली मंदिर, खजुराहो के अधिष्ठाता मतंगेश्वर महादेव मंदिर को दीपों/दीपमालाओं से प्रकाशित किया गया।


इस दौरान छतरपुर विभाग के विभागमंत्री श्रीमान अनुपम जी गुप्ता, लवकुशनगर जिले के जिलाध्यक्ष माननीय राजकुमार जी गंगेले, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमान पप्पू पाल जी, पंडित श्री सुधीर जी शर्मा, श्री दिनेश जी गौतम, संजय रैकवार जी, बजरंग ब्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज गुप्ता जी, बबलू अग्रवाल, जूटे महाराज, महेंद्र सिंह जी(शिक्षक), श्री बिकास जी चतुर्वेदी, चाली राजा, बिक्की बघेल, रबीन्द्र पाठक, खजुराहो ब्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री नरेश सोनी, संजीव शुक्ला जी, राजीव शुक्ला, राकेश राजौरिया, योगेंद्र सिंह(छुट्टे राजा), राजू सेन, शत्रुघन नामदेव, सुरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रीराम/शिव भक्त, श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने मंदिर निर्माण हेतु एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here