रेत से भरे बेलगाम डंफर ने दो बकरियों को रौंदा बाल बाल बचा बकरी चराने वाला अजयगढ़ से संवाद न्यूज़ ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
242

अजयगढ़। जनपद अजयगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदौरा में एक बेलगाम डंफर की चपेट में आने से ग्राम चंदौरा के विशाल लोधी की दो बकरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं बकरी चराने वाला उक्त बेलगाम डंफर की चपेट में आने से बाल-बाल बचा लोगों ने डम्फर को घेरकर गांव के पास ही खड़ा करवा लिया और चंदौरा चौकी में घटना की जानकारी दी पुलिस ने मामला कायम कर रेत से भरे डम्फर को चौकी प्रांगण में खड़ा करवा लिया है ग्रामीणों का कहना है कि गांव से तेज रफ्तार में गुजरने वाले ट्रक डंफर और ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना का कारण बन रही है अब तक दर्जनों पशु एवं कुछ बच्चे भी वाहनों की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं ग्रामीणों ने रेत से भरे वाहनों को धीमी गति में गुजरने की गुजारिश की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here