ग्राम खोरा में कोरोना विस्फोट एक ही परिवार के निकले 7 लोग कोरोना संक्रमित अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
176

अजयगढ़ । अजयगढ़ क्षेत्र में कोरोना महामारी बिकराल रूप धारण करती जा रही है नित्य नए केश मिल रहे है स्थानीय लोग संक्रमित हो रहे है ग्राम खोरा में एक पुरुष संक्रमित था जिसके प्रथम संपर्क में आये 22 लोगो का सेम्पल लिया गया जिसमें परिवार के 7 लोग संक्रमित मिले जिसमे नावलिक बच्चा बच्ची भी संक्रमित हो गए आज दोपहर को ग्राम खोरा के एक साथ एक परिवार के 7 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्थानीय प्रशासन ग्राम खोरा की ओर रवाना हुआ जिसमें

एसडीएम बी बी पांडे तहसीलदार धीरज गौतम बीएमओ के पी राजपूत अमले के साथ ग्राम खोरा पहुंचे जहां पर एक 11 वर्षीय बालिका 30 वर्षीय महिला 14 व 8,5 वर्षीय बालक 35 व 38 वर्षीय पुरुष संक्रमित जो 10 अगस्त से होम कोरेन्टीन थे उनको अजयगढ़ मॉडल स्कूल स्थित कोविड सेंटर में शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही थी उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर शील किया गया अजयगढ में संक्रमित लोगो की संख्या
49 हो गई जिसमें 39 लोग डिस्चार्ज हो कर घरों को जा चुके है 10 लोगो का कोरोना अस्पताल में इलाज जारी है 7 मरीजों की पुष्टि बीएमओ डॉ0 केपी राजपूत ने की 7 निकले कोरोना मरीजों की संपर्क में आये लोगो की प्रथम व सेकेंड हिस्ट्री स्वास्थ विभाग बनाने में लगा है इनके संपर्क में आये लोगो की भी सेम्पिल लिए जाएंगे व इन लोगो को होम कोरेन्टीन किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here