संवादnews डेस्क – श्रीनगर (17 अगस्त): जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 3 जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला किया। शहिदों में दो सीआरपीएफ के जवान हैं और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सोमवार को बारामुला के क्रेरी इलाके में नाका पार्टी में तैनान सीआरपीएफ के जवानों को अपना निशाना बनाया। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. खबर है कि आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद गांव में ही कहीं छुपे हुए हैं।

