मऊगंज थाना के पन्नी पथरिहा में खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की हत्या 02 अन्य घायल, मऊगंज संवाद न्यूज ब्यूरो मुकेश सोंधिया की रिपोर्ट

0
661

मऊगंज पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप नशे के तस्करी की शिकायत को पुलिस ने आरोपी को दी जानकारी जिसके बाद बौखलाए आरोपियों ने शिकायत कर्ताओ पर जानलेवा हमला

मऊगंज पुलिस प्रशासन के जिम्मेदारों की तस्करों से साठगांठ की लम्बे अरसे आ रही खबर पुलिस अधीक्षक की सख्ती की बजह से कार्यवाही करने की दिख रही विवशता

ऊपर से नीचे तक का पुलिसिया सिस्टम रहा भ्रस्ट जमकर चलता रहा नशे का कारोबार पुलिस की भारी भरकम एक मुस्त कमाई पर पुलिस अधीक्षक की मुहिम से भ्रस्ट पुलिस के मंसूबों में फिरे पानी लगाये गये आरोप से जाहिर हो रहा है कि पुलिस द्वारा चोरी छिपे कारोबार को बढ़ावा देने का भीषण नतीजा आया सामने

इस मामले की पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा पुलिस की भूमिका की करायी जानी चाहिए निष्पक्ष जांच ताकि दोषी पुलिस कर्मी हो बेनकाब अन्यथा अपराधी के खिलाफ कोई मुंह खोलने की नही जुटाएगा हिम्मत

मऊगंज थाना के अंतर्गत ग्राम पथरिहा में सुबह 11: 00 बजे के लगभग ठाकुरो पर नशे के तस्करी का आरोपी साकेत परिवार के लोगो ने बोला हमला दोनों पक्ष में खूनी संघर्ष हुआ जिनमें मृतक चमन सिंह उम्र 15 वर्ष की हत्या सोनू साकेत द्वारा कर दी गई तो वही मृतक के ही परिवार के दो लोगों को रत्नेश सिंह और परवेज सिंह को घायल बताया जा रहा है ।

मुकेश सोंधिया, संवाद न्यूज ब्यूरो देवतालाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here