पन्ना। जो हाथ जोड़े खड़ा है यह रम्मू पटेल तहसील अजयगढ़ ग्राम बिहार पुरवा का निवासी है जोकि पेशे से मजदूरी करता है रम्मू लगभग 14 से 15 वर्ष से मजदूरी कर रहा है रम्मू का कहना है कि पहले मैं अपने गांव से मजदूरी करने अजय का आया करता था और धीरे-धीरे कुछ सालों बाद मेरी घर वालों ने शादी कर दी आज मेरे दो बच्चे हैं और मैं पहले की तरह ही मजदूरी करता हूं फर्क इतना है कि पहले मैं अजय गढ़ में रहकर मजदूरी करता था और अब पन्ना में इंदु पुरी कॉलोनी में अस्थाई नवाज बनाकर दिल्ली मजदूरी करने जाता हूं पन्ना में मजदूरी करने इसलिए आया कि अजयगढ में मुझे मजदूरी कम दी जाती थी। क्योंकि मैं ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं छठवीं क्लास तक पढ़ा हूं परिवार की स्थिति सही नहीं थी और ना ही मेरे पास कोई खेती है ताकि मैं अपना गुजर और अपने परिवार का गुजर कर सकूं बस एक मात्र मजदूरी ही है जो करके मैं अपने परिवार के लोगों का पेट पालता हूं और उन का भरण पोषण करता हूं मगर आज की महंगाई के दौर में जितनी मजदूरी मिलती है वह कम है इतनी मजबूरी में ना ही परिवार का सही तरीके से भरण-पोषण हो पा रहा है मुझे जो भी राशन गल्ला जो सरकार से मिलता है नहीं मिलता है दया कर दी तो पैसा देकर मिल ही जाता है मेरे पास शासन द्वारा जो चलाई जा रही योजनाएं हैं उन योजनाओं का मुझे लाभ नहीं मिला है मैंने अपने परिवार की स्थिति को देखकर अजयगढ़ में भी मजदूरी कार्ड और बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन दो तीन बार किया था मगर आज दिनांक तक जब से मैं मजदूरी कर रहा हूं लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं जबकि सरकार द्वारा पदस्थ कर्मचारी ग्राम पंचायत स्तर पर जो भी है हर साल गरीबी रेखा का सर्वे भी किया जाता है कि गांव में जो भी गरीब है उसको शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके 15 साल होने को है आज तक मेरा सर्वे सूची में नाम नहीं आया जबकि मैं पहले भी आवेदन कर चुका हूं जब अजय गढ़ में मजदूरी नहीं मिली तो मैं पन्ना आ गया और इंद्रपुरी कॉलोनी में निवास बनाकर अब रह रहा हूं गांव में मुझ से पैसा मनाया जाता है 5000 दोगे तभी तुम्हारे काम किए जाएंगे जबकि जो मेरे बाद आवेदन किए गए उनके मजदूरी कार्ड और जो भी शासन की योजना है उनका उनको लाभ मिल रहा है क्योंकि उन्हें पैसा खिलाया है साहब मेरे पास इतनी बड़ी रकम नहीं है अगर होती तो मैं अपना घर गांव अजयगढ़ छोड़ कर पन्ना नहीं आता मजदूरी करने मैं भी औरों की तरह है अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर पाल पोस कर बड़ा करके अधिकारी अफसर बनाना चाहता हूं जिसके लिए मुझे शासन की योजनाओं का लाभ मिलना जरूरी है मैं चाहता हूं कि सरकार से मुझे भी योजनाओं का लाभ दिया जाए और मेरा भी सर्वे सूची में नाम जोड़ा जाए ताकि औरों की तरह मेरा भी राशन कार्ड बीपीएल और मजदूरी कार्ड बन जाए मैं आपके माध्यम से सरकार और प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि कितने साल हो गए मेरी सुनवाई अभी तक नहीं सुनी गई है अब मेरी बात को सुन लिया जाए और मेरा मजदूरी कार्ड राशन कार्ड बना दिया जाए ताकि मुझे शासन द्वारा जो श्री गल्ला और मजदूरी कार्ड से जो भी लाभ मिलता है वह औरों की तरह मुझे भी मिल सके।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...