सिंगरौली – मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 11 बरहवा टोला में मंगलवार की सुबह 50 वर्षीय अधेड़ ने अपने घर में गमछा से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया जिससेे उसकी मौकेेेेेे पर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की भांति मंगलवार की सुबह मोहन सिंह गौड़ निवासी बरहवा टोला 50 वर्ष ने नित्य क्रिया करने के बाद करीब सुबह 8:00 और 9:00 के बीच अपने घर में गमछे का फंदा बनाकर घर में लगे लकड़ी के सहन में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक फांसी के फंदे पर क्यों झूला वह अभी संशय बना हुआ है जो जांच का विषय है फिलहाल मृतक के पुत्र रामनाथ सिंह गोड़ के की सूचना पर मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद मर्ग कायम कर विवेचना में लेते हुए जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

