मुख्य खिड़की पर लगी रहती है हितग्राहियों की लाइन पीछे की खिड़की से होता है दलालों का काम
अजयगढ़। शासन द्वारा आम नागरिकों के शासकीय कार्यों की प्रक्रिया आसान करते हुए विभागीय कार्यालयों के चक्कर लगाने एवं अन्य प्रक्रियाओं से भटकने से बचाने के लिए लोक सेवा केंद्र का संचालन शुरू किया गया है जहां अधिकांश प्रकार के दस्तावेजों के निर्माण हेतु आवेदन के साथ शासन द्वारा संचालित योजनाओं के आवेदन भी किए जाते हैं परंतु पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील मुख्यालय में स्थित लोक सेवा केंद्र में शासन के मंसूबों पर खुलेआम पानी फेरा जा रहा है। यहाँ आम आवेदक मुख्य खिड़की पर लाइन में खड़े देखे जा रहे हैं वहीं दलालों द्वारा पीछे की खिड़की से दस्तावेज पहुंचा कर आवेदन भरवाए जा रहे हैं जिसके लिए आवेदकों से मोटी रकम वसूली जाती है और आवेदन के बाद मूल प्रति वापस लेकर संबंधित अधिकारी के बाबू के पास पहुंचा कर कम समय में या हाथों हाथ काम करवाने का प्रलोभन दिया जाता है जिससे आवेदक जल्दी काम के चक्कर में मोटी रकम इन दलालों के हाथों में थमा रहे हैं। और आम उपभोक्ता धूप और बारिश जैसे मौसम में भी खिड़की पर लाइन में खड़े रह जाते है।
इनका कहना है
मुझे आप से ऐसी पहली बार जानकारी मिल रही है जनता के लिए जो सुविधा होगी उनको मिलेगी जो गेट जनता के लिए हितकर होगा वही खुलेगा जा कर अभी देखता हूं ।
धीरज गौतम प्रभारी तहसीलदार अजयगढ़