आयोजित होगा पारम्परिक रामलीला, रामलीला कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय,हनुमना से सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
152

हनुमना – रामलीला कमेटी की बैठक में शासन के किसान निर्देशन का पालन हुए इस वर्ष भी रामलीला मंचन का लिया गया निर्णय हनुमाना तकरीबन 9 दशक से हनुमाना में चली आ रही रामलीला मंचन की परंपरा कोअक्षुण्य बनाए रखने के लिए रामलीला कमेटी की हुई वार्षिक बैठक में शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष भी रामलीला मंचन का निर्णय लिया गया साथ ही उपस्थित क्षेत्रीय रामलीला मंडली के व्यास पंडित वेद मणि को रामलीला मंचन का अनुबंध पत्र सौंपा गया बैठक में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरि नारायण गुप्ता समस्त पदाधिकारियों से तन मन धन की सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रामलीला मंचन आप सब के सहयोग से ही निर्बाध गति से चल रहा है आप सबका सहयोग रामलीला मंचन की प्रक्रिया को उत्तरोत्तर ले जा रहा है बैठक में रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष क्रमशः गिरधारीलाल गुप्ता मदन चंद्रगुप्त मुन्नालाल केसरी वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्त नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष उपाध्यक्ष मोहनलाल कचेर कोषाध्यक्ष रंगनाथ गुप्ता निवर्तमान पार्षद सोनू गुप्ता दिव्य कांत त्रिपाठी किसुन चंद्रगुप्त जगन्नाथ बेलिया छोटे लाल आज की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही

सम्पति दास गुप्ता पत्रकार हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here