जबलपुर. जीआरपी ने जबलपुर मुख्य स्टेशन के फूड प्लाजा के पास से एक संदिग्ध युवक को करोड़ों की नकदी और जेवर के साथ गिरफ्तार किया है. जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को देर रात को प्लेटफार्म नंबर-1 स्थित फूड प्लाजा के पास एक युवक को संदिग्ध पाये जाने पर तलाशी ली गई.
तलाशी में युवक के पास रखे एक बैग और एक ट्रॉली बैग से करोड़ रुपए से ज्यादा नकद और उतनी ही कीमत के जेवर मिले. जीआरपी द्वारा की गई पूछताछ में युवक सवालों के संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाया. साथ ही पास रखे नगद और जेवरों के लिये पुख्ता सबूत और रसीद नहीं दिखाए जाने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जीआरपी के अनुसार युवक ने अपना नाम राम पिता घेवर राम उम्र 30 वर्ष राजस्थान निवासी बताया ।
युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास इतनी नकदी और जेवर कहां से आए हैं. साथ ही आयकर विभाग को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है ।