अजयगढ़ । आज देश के दो सपूत जिन्होंने देश व विदेश में अपना ओर अपने देश का नाम रोशन किया उन दो सख्शियत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को आज याद करते हुए ब्लॉक कोंग्रेस पार्टी अजयगढ़ द्वारा जयंती मनाई गई
उक्त कार्यक्रम अजयगढ़ की सुधा लॉज में रखा गया जिसमे दोनों महापुरुषों की छायाचित्र में फूल माला पहना कर तिलक लगा कर जयंती मनाई कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में अपने अपने विचार प्रकट किए
उक्त कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्ष के तत्वाधान में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों में चलने का प्रण लिया गया।
जिसमें अजयगढ के समस्त कोंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गर्ग ,रामौतार तिवारी,प्रेम कुमार पांडे जन्मेजय,अरजरिया नगर अध्यक्ष मोहम्मद अबरार,भन्नु राजा सलीम खान रिंकू खान मोहम्मद आज़ाद साधना अवस्थी, मीना गुप्ता, विशाल यादव आकाश जाटव,राकेश सोनी,प्रबल चौबे अजीम खान राजा जी अकरम राजू पांडे उपस्थित रहे