अजयगढ़। राज्य शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अजयगढ़ जिला पन्ना के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राज्य शिक्षक संघ पन्ना जिले के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह परमार एवं संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के संयोजक कमलेश त्रिपाठी के निर्देशन और मार्गदर्शन में माननीय मुख्यमंत्री जी को शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने और शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु आदेश जारी किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने एनपीएस रूपी योजना को तत्काल बंद करने की मांग की गई क्योंकि एनपीएस के द्वारा सभी शिक्षक जो 62 वर्ष तक अपनी सरकारी सेवा करते हैं रिटायरमेंट के पश्चात मात्र 2000 से ढाई हजार रुपे पेंशन मिल रही है जिससे कर्मचारियों का ना इलाज हो सकता है ना ही परिवार का पालन पोषण हो सकता है जीवन पर्यंत सेवा और सरकारी कार्यों को अमलीजामा पहनाने वाले सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने एकजुट होकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली का आदेश जारी करवाएं जिससे उनके सम्मान और उनके रिटायरमेंट के पश्चात उनका जीवन सुचारु रुप से चल सके वहीं दूसरी ओर विधायकों और सभी सांसदों एवं अन्य मंत्रियों को 62 सेकंड की शपथ के पश्चात उन्हें आजीवन पेंशन प्रदान की जाती है कर्मचारियों को जो पुरानी पेंशन बंद की गई है उसे बहाल करने का निर्देश शासन से मांग की गई है कर्मचारियों के हित के लिए सरकार पुरानी पेंशन बहाली का आदेश जारी नहीं करती है तो निश्चित रूप से सभी विभागों के अधिकारी और शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक सरकार के समक्ष एक बार आंदोलन करके इसे प्राप्त करने के लिए बाध्य हो जाएंगे आज ज्ञापन देने वालों में दीपक कुमार तिवारी अशोक दुबे इंद्रेश अवस्थी रमेश प्रजापति देवदत्त शुक्ला Shishir सोनी रामनरेश शिवहरे निलेश गुप्ता विनोद त्रिवेदी गजेंद्र सांसिया श्याम बरन सिंह गजेंद्र सिंह यादव शिव नारायण सिंह सत्येंद्र पांडेय रविंद्र गर्ग शत्रुघ्न रिछारिया दिलीप खरे रमाशंकर लोध अमीन मोहम्मद राजेश सिंह Ramdev Patel खड़क सिंह पंकज पटेल राममिलन पटेल श्यामसुंदर अहिरवार राजा सिंह लोधी आदि सभी शिक्षकों द्वारा प्रदेश सरकार से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सरकार कर्मचारियों के हित में और शिक्षकों के हित में एनपीएस को बांधकर पुरानी पेंशन बहाल करने का आदेश जारी करें जिससे शिक्षकों को और अन्य विभाग के कर्मचारियों को प्रदेश स्तर पर आंदोलन न करना पड़े यदि सरकार कर्मचारियों के और शिक्षकों के हित में पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय नहीं ले सकती है तो निश्चित रूप से सरकार से बड़े स्तर राज्य स्तर पर आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर सरकार के विरोध में आंदोलन करने के लिए कर्मचारी एकता संयुक्त मोर्चा बाध्य होगा पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए प्रदेश स्तर और जिले स्तर के प्रांतीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष पुष्पराज गीत और कमलेश त्रिपाठी जी के आह्वान पर यह मांग पत्र सौंपा गया है जिससे सरकार को शिक्षकों के हित में और एनपीएस कर्मचारियों के हित में एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन बहाल करें एवं सरकार उप चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में शामिल करें एवं उसको लागू करने में पूरा प्रयास करें राज्य शिक्षक संघ और संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संघ ने माननीय मुख्यमंत्री जी से शीघ्र निर्णय लेने के लिए मांग की गई है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...