संविधान संदेश अधिकार यात्रा आयोजन संपन्न

रीवा / मनगवां
अखिल भारतीय ओबीसी महासभा द्वारा पूरे प्रदेश में चल रही संविधान संदेश अधिकार यात्रा आज रीवा पहुंची जहां सामान तिराहे पर सरदार पटेल मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली निकाली गई रैली । रैली रायपुर, उमरी ब्योहरा होते हुए मनगवां पहुंची जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ललित कुमार ने कहा कि अंग्रेज सरकार ही ओबीसी एससी एसटी समाज के लिए वरदान है अगर अंग्रेज़ सरकार इस देश में नहीं आई होती तो आज भी ओबीसी एससी एसटी समाज के लोग, अनपढ़, गुलामी कर रहे होते । अंग्रेज सरकार के द्वारा ही पढ़ने का अधिकार,सती प्रथा , कुर्सी पर बैठने का अधिकार, डोली सुद्घिकरण , जमीन रखने का अधिकार सहित कई अन्य अधिकार अंग्रेजी शासन काल में ही मिली । कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार जी के साथ के पी पटेल राष्ट्रीय महासचिव, जितेंद्र ओबीसी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,गब्बर मीणा राष्ट्रीय प्रभारी ओबीसी सेना, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश ओबीसी, दिनेश डायमंड प्रदेश अध्यक्ष सरदार सेना , कमलेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष,शिवरतन नामदेव, रमेश यादव, आर के साहू, बद्री प्रसाद कुशवाहा, राजीव विश्वकर्मा, राजकुमार जायसवाल, नंदकुमार विश्वकर्मा, सुखेंद्र जायसवाल, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

