हनुमना रीवा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास हनुमना के द्वारा स्थानीय मंगलम भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया गया जहां सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर धूप दीप एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जहां बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं लक्ष्मी लाडली योजना का प्रमाण पत्र वितरण किया गया एवं अधिक अंको से पास बालिकाओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सिंह परियोजना अधिकारी क्रमांक एक श्रीमती सविता श्याम परस्ते परियोजना अधिकारी क्रमांक 2 शंखधर त्रिपाठी आज के आयोजित इस कार्यक्रम पर विस्तार से अपनी बात रखी आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता सहायिका लक्ष्मी लाडली योजना हितग्राही एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मिश्रा विभाग से पर्यवेक्षक परमानंद गुप्ता श्रीमती संगीता श्रीवास्तव श्रीमती प्रतिभा गौतम कुमारी बॉबी बघेल श्रीमती क्षमा सिंह एवं लिपिक ददन सिंह तारकेश्वर गुप्ता पत्रकार आनंद मिश्रा प्रमोद कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...