अमानगंज – हिंदू धर्म का सबसे पावन पर्व नवरात्रि शुरू हो गई है जिसमें नगर अमानगंज एवं ग्राम पिपरवाह में जगह जगह देवी प्रतिमा विराजमान हुई एवं मंदिरों में लोग सुबह से ही जल एवं फूल चढ़ाने बाले भक्त अधिक संख्या में मंदिर प्रांगण पहुंचे जिसको देखते हुए पन्ना कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं अमानगंज सी यम ओ के आदेश से आज नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा गाड़ी से हुटर एवं स्पीकर लगाकर जगह-जगह गाइडलाइंस का ध्यान कराते हुए अनाउंस किया गया और बताया गया कि सभी को दूरी बनाएं रखना और ज्यादा भीड़ एकत्रित भी ना करना जिससे किसी भी चीज का खतरा ना हो सके जिसमें किसी भी पंडाल में 5 फीट से ऊंची दुर्गा प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी एवं आने वाली भक्तों को सोशल डिकटेशन का बखूबी ध्यान रखना होगा साथ ही किसी भी पंडाल या मंदिर में भीड़ नहीं लगाई जाएगी नहीं तो उन पर दंडात्मक कार्रवाई भी हो सकती है और इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पंडाल भी छोटे रूप में बनाए गए और दुर्गा प्रतिमाएं भी छोटे रूप में बनाई गई जिससे कानून का उल्लंघन ना हो सके जैसे की कई जगह देखने को मिला कि दुर्गा प्रतिमा विराजमान हो चुके हैं और कई जगह सुबह टाइम पंडालों में सजावट की जा रही थी और भक्तों में खुशी भी नजर आ रही थी आज ग्राम पिपरवाह में इन्हीं सब बातों को लेकर के मंदिर के पास विराजमान दुर्गा प्रतिमा रखी गई जिसमें कमेटी के सभी सदस्य सम्मिलित हुए और कमेटी द्वारा आपस में एक दूसरे को बताया भी गया कि सोशल डिस्टेंशन बनाएं रखना है जिसमें कमेटी के सदस्य दीपक यादव बल्लू यादव जितेंद्र यादव ओमप्रकाश विश्वकर्मा उमाशंकर अवस्थी समाजसेवी सर्वेंद्र यादव मुकेश यादव सुनील यादव रामसेवक वर्मा कल्लू यादव गंभीर यादव और अन्य कमेटी के सभी सदस्य सम्मिलित हुए
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...