सिंगरौली – जयंत थाना क्षेत्र अंतर्गत जयंत सिंगरौली मार्ग पर मुडवानी डैम के समीप अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार बाईक सवार एनसीएल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल ब्लॉक बी गोरबी परियोजना कर्मी अर्जुन कोल अपने साथी के साथ जयंत की ओर किसी कार्य से बाईक से जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक यूपी 64 ए टी 2198 की चपेट में आ गया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । वही बाइक पर सवार उसके साथी को भी चोटे आई है जिसे उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है । घटनाा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस में मर्ग कायम कर जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करानेेे के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

