हनुमना -मऊगंज—– मऊगंज में सिंह ट्रेडर्स के नाम से संचालित फर्म जो मऊगंज बस स्टैंड के अंदर स्थित है के यहां सुबह जीएसटी विभाग की टीम ने अचानक सिंह ट्रेडर्स के दुकान एवं उनके आवास पर छापा मारकर एक्चावन लाख रुपए के जी एस टी चोरी का प्रकरण बनाया ।यह फर्म मशीनरी सामानों की बिक्री एवं ग्राम पंचायतों में मैटेरियल सप्लाई गिट्टी बालू सीमेंट आदि का सप्लाई का काम करती थी। रजिस्ट्रेशन जीएसटी का लेने के बाद जीएसटी की राशि नहीं जमा की गई जबकि उस फर्म ने चार करोड़ रुपए से अधिक का टर्नओवर किया गया था। यह भी बात सामने आई है कि जीएसटी विभाग ने छापा मारने पर 34 लाख रुपए का जीएसटी चोरी का प्रकरण बनाया और समय पर जीएसटी न जमा करने के कारण 17 लाख रुपया पेनाल्टी के तौर पर बनाया गया है ।कुल मिलाकर 51 लाख रुपये जीएसटी विभाग ने सिंह ट्रेडर्स पर निकाला है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस फर्म के द्वारा 5लाख जीएसटी की राशि जमा कर दी गई है। शेष के लिए विभाग ने उन्हें समय दिया है जीएसटी विभाग के आज पड़े छापे से मऊगंज के कारोबारियों में हड़कंप मचा है कई ऐसे दुकानदार हैं जो जीएसटी तो लिए हैं लेकिन सामान दो नंबर के रास्ते से ही आता है और बिना बिल के वह धड़ल्ले से माल बेच रहे हैं जैसे ही इस तरह के कारोबारियों को खबर लगी सबने अपने-अपने शटर गिरा दिया।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...