रीवा (संवाद न्यूज) श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमान सच्चिदानंद प्रसाद के मार्गदर्शन में विगत 13/08/20 रात करीब 09:15 की घटना पर फरियादी सोनू उर्फ आगाज ने अपनी मां के साथ थाना आकर जानकारी दी कि मैं बाजार से घर जा रहा तभी MPEB कालोनी गल्लामंडी अमहिया के पास आया तभी रेहान,हसीन मुसलमान मिले एवम मुझसे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे मेरे मना करने पर चाकू मेरे पेट में घुसाने लगे तब मैंने रोकने का प्रयास किया जिससे चाकू की नोक मेरी पेट के बाहरी हिस्से में लग गई तब हसीन ने चाकू से वार किया जिससे मेरी बाह में लगी इतने में निखिल साकेत ,लाला साकेत,और सलमान निवासी गल्ला मंडी आ गए एवम मुझे गंदी गंदी माँ बहन की गालियां देते हुए बोले शराब पीने के लिए पैसा नहीं दे रहे तुझे देख लेंगे उक्त घटना को अमहिया पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए फरियादी के बताए हुए व्यक्तियो की तलाश जारी कर दी गई थी जिसमे एक आरोपी निखिल साकेत पहले गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है एवम आज दिनाँक को मुखबिर की सूचना पर घोघर थाना सिटीकोतवाली जिला रीवा से
आरोपी:1-मो रेहान अंसारी पिता मो0 शहीद अंसारी उम्र 20 वर्ष निवासी घोघर थाना सिटीकोतवाली जिला रीवा।
उपरोक्त व्यक्ति से कड़ाई द्वारा पूछताछ की गई तो उक्त आरोपीयो ने दिनांक 13/08/20 को रात 09:15 बजे के करीब सोनू उर्फ आगाज के साथ MPEB कालोनी गल्लामंडी के पास शराब के लिए पैसे नही देने पर गाली गलौज और चाकू मारना स्वीकार किया है जो कि थाना अमहिया रीवा के अपराध क्र0 247/20 धारा ,294,323,324,327,506,34आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध हैं।
मुख्य भमिकाः- थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल उनि भावना सिंह,आर0 515 श्यामलाल पाठक,आर0 577 पीयूष मिश्रा, आर0 873 मकरध्वज तिवारी की मुख्य भूमिका रही