मकान में लगी भीषण आग से घरमे रखा लाखों का सामान हुआ जलकर खाक अजयगढ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
414

अजयगढ। ग्राम पंचायत भापतपुर कुर्मियान– हनुमतपुर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत भापतपुर कुर्मियान ग्राम निवासी संतोष कुमार पटेल पिता मत्तू पटेल के कच्चें मकान में 28-29जनवरी की दरमियानी रात्रि करीब 12 बजे बिजली के सार्ट सर्किट से घर के अंदर रखे कपड़ों में आग लग गयी।इस आग ने धीरे-धीरे पूरे घर के समान को अपने आगोश में ले लिया। जब घर धूं-धूं कर जलने लगा तो छप्पर की लकड़ियां व खपरैल गिरने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी तो घर से बाहर निकल कर देखा तो मकान से आग की लपटे निकल रहीं थीं। आनन-फानन पड़ोसियों ने विद्युत मोटर चला कर पानी से आग को बुझाया। लेकिन तब घर के अंदर रखा पूरा सामान जिसमें डबल बेड,सोफा सेट,कूलर, टीवी,पंखा, गोदरेज अलमारी,रजाई आठ जोड़ी, पहनने ओढ़ने के सभी कपड़े, सोने की दो अंगूठी, एकमंगलसूत्र, पांचाली, चांदी की दो जोड़ी पायल,बाईस हजार पांच रुपए नगद राशि,पिपरमेंट (मेन्थोल)210 लीटर,खाने-पीने का गृहस्थी का सामान व कृषि संबंधी यंत्र आदि खप्पर-छप्पर के साथ जल करके राख हो गया। यहां तक कि गोदरेज अलमारी के अंदर रखा समान भी पूरी तरह जल गया है। मकान मालिक 27 जनवरी को अपने साले के यहां छतरपुर गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था।ग्राम सरपंच, सचिव व पटवारी द्वारा पंचनामा बनाकर हुए नुकसान की कुल कीमत पांच लाख से ऊपर आंकी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here