कोयला चोरी का फरार आरोपी ट्रक मालिक सहित गिरफ्तार,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
339

सिंगरौली– मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को बड़ी सफलता मिली जब 24 जनवरी की देर शाम गोरबी ब्लॉक भी से 2 ट्रेलर वाहन को जो कोयला चोरी कर रहे थे वाहन के स्थानीय सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा था। लेकिन दोनों ड्राइवर और कोयला चोरी करने वाला मुख्य आरोपी दिनेश वैश्य फरार हो गया था। जिसमें से ड्राइवर एवं मुख्य आरोपी आज गिरफ्तार हो गया। साथ ही गाड़ी मालिक भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दिनांक 24 जनवरी को देर रात गोरबी ब्लॉक बी के सुरक्षा अधिकारी ने थाने आकर तहरीर दी थी कि दो वाहन को पकड़ा गया है जो एक ही गाड़ी की पर्ची में दोनों ट्रेलर वाहन को निकाल रहा था। जिसपर तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एसडीओपी सर की निगरानी में दोनों टेलर वाहनों डच् 66ी 1265 एवं उच 66भ् 1318 को थाने लाया गया जो कोयला लोड वाहन था तथा ड्राइवर फरार हो गया था। जिसपर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 62ध्21 धारा 379ए 406ए 414ए 417 ए 511ए 34 कायम किया गया था। अज्ञात आरोपियों की तलाश की जाने लगी जिसमें लगातार प्रयास व जानकारी एकत्रित कर आरोपी ट्रक ड्राइवर विनोद कुमार केवट ट्रक मालिक रामलाल वैश्य निवासी जामगडी थाना सरई को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इसके सरगना जो कोयला ट्रकों को किराए पर लेकर कोयला चोरी करवा रहा था मुख्य सरगना दिनेश वैश्य निवासी पोखरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एवं चोरी के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसमें एनसीएल से संबंधित कोई कर्मचारी या अन्य लोग अगर दोषी पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।कारवाही में उपनिरीक्षक सरनाम सिंहए सुधाकर सिंह परिहारए खेलन सिंह करिहारए प्रधान आरक्षक संतोष सिंहए अरविंद चतुर्वेदीए अमर सिंहए आरक्षक संजय सिंहए सुबोध एवं महिला आरक्षक ज्योति पांडे शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here