कम खाइए पर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दीजिए – सुधीर साहू

0
217

गणतंत्र दिवस पर भीमराव अम्बेडकर कोचिंग मुड़िला में बोले बसपा जोन प्रभारी

रीवा — गणतंत्र दिवस के अवसर पर भीमराव अम्बेडकर कोचिंग क्लासेज मुड़िला में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि सुधीर साहू (बरिष्ठ बसपा नेता ) एवं विशिष्ठ अतिथि अजायब माझी (युबा बसपा नेता ) रामप्रसाद साकेत जी (जनपद सदस्य नईगढ़ी ) रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिद्धार्थ ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के दिन ही ( 26 जनवरी 1950 ) भारत का अपना संविधान लागू हुआ था। इससे पहले भारत में अंग्रेजों के नियम कायदे ही चल रहे थे। भारत के संविधान को बनाने में बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का बड़ा स्थान है। गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के अंदर हर्ष, उल्लास और नवीन चेतना का संचार करता है। देशवासियों को यह संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित करता है कि वो अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने देश की रक्षा, गौरव और उत्थान के लिए सदा समर्पित रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा देने की जरूरत है संविधान पढ़ने की जरूरत है , भले ही चाहे कम खाइए लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दे क्यों कि अगर आपके हमारे बच्चे पढ़ लिए शिक्षा प्राप्त कर ली तो उनको फिर किसी की जरूरत नहीं होगी इसलिए आप सब लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा जरूर दें । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पराज वर्मा (राज )सेक्टर अध्यक्ष गढ़, रामाधीन साकेत (सेक्टर अध्यक्ष मुड़िला बसपा )शिवा वर्मा लौरी, सुरेश साकेत, प्रदीप साकेत, श्यामू साकेत, मोतीलाल साकेत सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here