अजयगढ। विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रकटोत्सव दिवस (बसंत पंचमी) के उपलक्ष्य में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ के परिसर में भारतीय संस्कृति के सोलह संस्कारों में ग्यारहवां विद्यारंभ संस्कार व पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया

| बसंत पंचमी के शुभ दिवस में संस्था के प्राचार्य देवेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रातः 9:00 बजे से भैया / बहनों का विद्यारंभ संस्कार 5 वेदियों में शास्त्री ओमप्रकाश जड़िया एवं श्री मती सितारा जड़िया एवं पंडित प्रतिनीश द्विवेदी जी ने भैया / बहनों को हवन पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा कराया | वेदियों के संरक्षक आचार्य / दीदियों ने भैया / बहनों की जिह्वा में शहद द्वारा ॐ बना कर , पाटी व पेंसिल देकर विद्यारंभ संस्कार पूर्ण कराया | भारत की प्राचीनतम अनमोल महापुरुषों व विद्यारंभ झांकी का प्रदर्शन शिशु वाटिका प्रदर्शनी का आयोजन आचार्य परिवार द्वारा किया गया| मां सरस्वती के प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई | संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के भैया / बहनों, समिति सदस्य, आचार्य/दीदीओं तथा गायत्री परिवार के सहयोग से संपन्न हुआ | इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री संजय सुल्लेरे उपाध्यक्ष श्री जगदीश पाठक व्यवस्थापक रावेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री गुडडू जैन सम्मानीय सदस्य श्री हीरालाल गुप्ता, संतकुमार जड़िया , पूर्व आचार्य/दीदीया, पूर्व छात्र / छात्राएं, अभिभावक, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |
