नकली दांत फंसने से प्राचार्य की मौत, डाक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप,संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
462

रीवा
गत दिवस कलेक्टर द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होने गये प्राचार्य के गले में पानी पीते समय नकली दांत फंस गया। जिसके चलते तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार प्राचार्य मोतीलाल बंसल बीते दिवस सीधी कलेक्टर द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होने गये थे जहां पानी पीते समय उनके द्वारा लगवाया गया नकली दांत निकलकर गले में फंस गया। प्राचार्य को तकलीफ होने पर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें संजय गांधी अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। परिजन प्राचार्य को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के डाक्टरों ने तीन दिन बाद आपरेशन की बात कही, लेकिन प्राचार्य मोतीलाल को तकलीफ होने के कारण परिजन आरजू मिन्नत करने लगे। जहां डाक्टरों ने सलाह दी कि सिरमौर में एके खरे डाक्टर हैं, उनके यहां चले जाओ जहां अच्छा उपचार हो जाएगा। परिजन डा. एके खरे की क्लीनिक में पहुंचे और तकलीफ बताई। डाक्टर ने 30 हजार रुपये आपरेशन करने की बात कही। परिजन तैयार हो गये, जहां आपरेशन के दौरान प्राचार्य की मौत हो गई।
मामला बिगड़ता देख डाक्टर ने संजय गांधी अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहां परिजनों को बताया गया कि प्राचार्य की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर की लापरवाही के कारण प्राचार्य की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here