अमानगंज क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरवाह मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह के वक्त 5:00 बजे गांव के नजदीक बने ईश्वर दीन यादव के बाडे में झोपडी मे अचानक आग भड़क उठी जैसे ही नजदीक रह रहे बाबू यादव ने ईश्वर दीन यादव के बाडे में आग लगी देखा तो उनके होश उड़ गए और वह ग्रामीणों को जोर जोर से चिल्लाने लगे तभी ग्रामीणों ने आवाज सुनकर के गांव से दौड़ते हुए बाड़े तक पहुंचे तब तक आग ने अपना विकराल रूप पकड़ लिया था जिस झोपड़ी में आग लगी हुई थी उसमें कई पालतू जानवर बंधे हुए थे जिसमें से एक भैस आग की चपेट में आकर सुलझ गई और गनीमत यह रही कि मौके पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था और बाडे के बगल में खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान हो सकता था
अपील। अमानगंज क्षेत्र के सभी किसान भाइयों एवं सभी भाइयों से हाथ जोड़ के निवेदन है कि इस वक्त फसल पक चुकी है और कटाई भी प्रारंभ हो चुकी है इसलिए खेतों के आसपास आग का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें और ना ही किसी को ऐसी गलती करने दे यदि कोई ऐसी गलती करता है तो उसको समझाइए दी जाए की फसल पकी खड़ी हुई है और आग से लापरवाही ना करें और ना दूसरों को करने दे
समाजसेवी सरबेद्र सिंह यादव
