ग्राम पंचायत भापतपुर कुर्मियान में 32 में 8 कोरोना पाॅजिटिव निकले अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
371

अजयगढ़- सोमवार को ग्राम पंचायत भापतपुर कुर्मियान में एक ही दिन में तीन लोगों की मौत होने के बाद कुछ लोगों ने जांच कराना सीसी उचित समझा तो बीते रोज मंगलवार को 32 लोगों के सेम्पल लिए गए। जिसमें 8 लोगों की जांच कोरोना पाॅजिटिव आयी। ग्राम में कोरोना के नाम से इतनी दहशत है कि कोई जांच ही नहीं करा रहे हैं। ग्राम सचिव विजय दिवेदी, सहसचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम आशा कार्यकर्ताओं सहित कोरोना सर्वे ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी घर घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीण सही जानकारी नहीं दे रहें हैं। अफवाहों से इतने प्रभावित है कि झोलाछाप डॉक्टरों से ही इलाज कराना उचित समझ रहे हैं। जिससे ग्राम में बीमार लोगों के सही आंकड़े शासन-प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रहें हैं। गौरतलब है कि एक सप्ताह में ग्राम में करीब दस लोगों की मौत हो चुकी है। यदि ग्राम में व्यापक स्तर पर सेम्पलिंग हो तो लगभग तीस प्रतिशत लोग कोरोना पाॅजिटिव निकलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here