बालू से भरे ट्रक ने वाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक घायल

अजयगढ । अजयगढ सिंहपुर के मध्य स्थित घाटी के दूल्हा देव मोड़ के आगे 29 मई 2021 को सुबह लगभग 10:30 बजे बालू से भरे ट्रक ने मोटर साईकल चालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक में बैठी महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि वाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक पन्ना की इंद्रपुरी कालोनी निवाशी रिटार्यड BSF जवान निहाल मोहम्मद पिता नसीर मोहम्मद उम्र 65 वर्ष अपनी पत्नी अफसाना खातून उम्र 55 वर्ष के साथ मोटर सायकिल क्रमांक mp35mj1452 से अजयगढ पुरानी कोतवाली के पीछे डॉक्टरी मुहल्ला
में रहने बाली अपनी बेटी के पास आ रहे थे।
जैसे ही ये सिंहपुर के आगे दूल्हा देव मोड़ के पास पहुंचे तभी अजयगढ से आ रहे ट्रक क्र. MP19HA5288 ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि देखने बालो के रोंगटे खड़े हो गए थे इस भीषण सड़क दुर्घटना में वाइक के परखच्चे उड़ गए और
बाइक चालक निहाल मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी पत्नी अफसाना खातून गाड़ी के नीचे आ गई और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई । वही टक्कर मार कर ड्राइवर फरार हो गया है
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल को अजयगढ अस्पताल में भर्ती कराया गया ओर प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
वही मृतिका के शव को पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए अजयगढ पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाना अजयगढ में खड़ा कराया गया है पुलिस ने अपराध क्रमांक 0/21 धारा 279,304A,337 के तहत मामले को दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
