हनुमना- रीवा हनुमना नगर परिषद के नवीन भवन का विधायक प्रदीप पटेल द्वारा उद्घाटन किये जाने की सूचना लगते दर्जनों कांग्रेसी भवन के सामने एकत्रित होकर काली पट्टी बांधकर 10:00 बजे से ही धरने पर बैठ गए तथा आरोप लगाते रहे कि एक ओर समूचे मध्य प्रदेश में रविवार को पूर्णलाक डाउन है पब्लिक के ऊपर 188 के फर्जी मुकदमे कायम किए जाते हैं वही विधायक जी नवीन भवन का उद्घाटन कर रहे हैं यह अन्याय कांग्रेस पार्टी बर्दाश नहीं करेगी दूसरी ओर समाचार ग्रुपों सोशल मीडिया में समाचार के वायरल होते ही जहां नगरपरिषद प्रशासन सकते में आते हुए तत्काल उद्घाटन कार्यक्रम को परिवर्तित करते हुए लाल फीता एवं अनावरण की रूपरेखा में तब्दील दिखाते हुये महसूस पूजा पाठ में तब्दील कर दिया वही विधायक जी कार्य में पहुंचकर देव पूजा कर नारियल का वृक्ष लगाकर कहां आज उद्घाटन नहीं मुहूर्त के अनुसार पूजा का कार्यक्रम था और चलते बने इधर विधायक जी के बाहर निकलते कांग्रेसियों ने घेर लिया मंडलम अध्यक्ष हरि नारायण गुप्ता नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता तथा केशव व सोनू गुप्ता की अगुवाई में सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि एक ओर आम पब्लिक पर 188, के फर्जी मुकदमे दर्ज कराएं जा रहे हैं आपकी सरकार में दूसरी और आप संडे पूर्ण लाक डाउन के बावजूद उद्घाटन कर रहे हैं। वही मौके पर उपस्थित एसडीएम ए के सिंह से सोशल डिस्टेंस को लेकर नोक झुक हुई हमारे संवाददाता संपति दास गुप्ता द्वारा पूछे जाने पर विधायक श्री पटेल ने जहां कहां की आज मुहूर्त के मुताबिक महज सूक्ष्म पूजा थी उद्घाटन के सवाल प्रकार की अगले 12 दिन में उद्घाटन हुआ लोकार्पण किया जा सकता है इस अवसर पर आपके नगर पालिका अधिकारी सब इंजीनियर अनिल मिश्रा अधीक्षण यंत्री मिश्राजी संविदाकार शिव कुमार सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला शिवदत्त मिश्रा तारकेश्वर गुप्ता राकेश गुप्ता लव कुश रोहित पीयूष गुप्ता हाई कोर्ट जबलपुर से पधारे एडवोकेट अभयराज सिंह अवकाश प्राप्त असिस्टेंट डायरेक्टर आयुर्वेद डा0 संतदास नरेंद्र विश्वकर्मा रामसहोदरपाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...