त्याग करना ही जीवन का प्रमुख अंग है दमोह से संवाद न्यूज़ संवाददाता हेमराज सिंह लोधी की रिपोर्ट

0
92

दमोह तेंदूखेड़ा स्थानीय तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय जी मे पर्वराज पर्यूषण पर्व का आयोजन बड़े ही भक्तिभाव और धर्मप्रभावना के साथ किया जा रहा हैं।
युवा परिषद अध्यक्ष उमेश जैन ने बताया कि- प्रतिदिन प्रातः में संगीयमय मंदिर विधि आरती,चंदन,प्रसाद एवं भावपूजा का आयोजन दशलक्षण पर्व के उपलक्ष्य में किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर कोटा से पधारे पं. अभिनन्दन जी के द्वारा धार्मिक कार्यक्रम एवं संगीतमय मंदिर विधि का आयोजन हो रहा हैं।
प्रतिदिन रात्रि में प्रज्ञानन्द महाराज जी एवं अमरपाटन से पधारे पं. राजेन्द्र जी के अमृतमयी वचनों के माध्यम से गुरु महाराज की दिव्य देशना का लाभ सकल समाज को प्राप्त हो रहा हैं।
साथ ही रात्रिबेला में गुरु प्रभावना निमित्त भजनो एवं
युवा परिषद तेन्दुखेड़ा के सहयोग एवं महिला मण्डल के मार्गदर्शन में रत्नत्रय बालिका मंडल तेन्दूखेड़ा के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं,जिसमें समाज के बच्चे,युवक-युवतियां एवं सकल तारण तरण दिगम्बर समाज में काफी उत्साह और समर्पण देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here