दमोह तेंदूखेड़ा स्थानीय तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय जी मे पर्वराज पर्यूषण पर्व का आयोजन बड़े ही भक्तिभाव और धर्मप्रभावना के साथ किया जा रहा हैं।
युवा परिषद अध्यक्ष उमेश जैन ने बताया कि- प्रतिदिन प्रातः में संगीयमय मंदिर विधि आरती,चंदन,प्रसाद एवं भावपूजा का आयोजन दशलक्षण पर्व के उपलक्ष्य में किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर कोटा से पधारे पं. अभिनन्दन जी के द्वारा धार्मिक कार्यक्रम एवं संगीतमय मंदिर विधि का आयोजन हो रहा हैं।
प्रतिदिन रात्रि में प्रज्ञानन्द महाराज जी एवं अमरपाटन से पधारे पं. राजेन्द्र जी के अमृतमयी वचनों के माध्यम से गुरु महाराज की दिव्य देशना का लाभ सकल समाज को प्राप्त हो रहा हैं।
साथ ही रात्रिबेला में गुरु प्रभावना निमित्त भजनो एवं
युवा परिषद तेन्दुखेड़ा के सहयोग एवं महिला मण्डल के मार्गदर्शन में रत्नत्रय बालिका मंडल तेन्दूखेड़ा के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं,जिसमें समाज के बच्चे,युवक-युवतियां एवं सकल तारण तरण दिगम्बर समाज में काफी उत्साह और समर्पण देखा जा रहा है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...