फ्रांस के शैक्षणिक शहर तुलुस में याद किया अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान को :-
🇮🇳🇮🇳🇪🇺🇫🇷🇪🇺🇫🇷🇮🇳🇮🇳


श्री दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर तथा आसन योगा सेंटर के सहयोग एवं “योगाचार्य” पंडित सुधीर शर्मा (खजुराहो) के मार्गदर्शन में बुंदेलखंड की माटी के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य तिलक की जयंती मनाई गई तथा विश्व शांति हेतु “इंडियन इन फ्रांस” के संयोजक इंजीनियर सुरेन्द्र गुप्ता के निवास पर शांति भोज का आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में श्री सानतोपे (ओमजी), मिशेल अरियाज, कुमारी अंजली गुप्ता, कुमारी माधुरी गुप्ता, श्री समीर सिद्धार्थ शर्मा, तथा तुलुस यूनिवर्सिटी के कई भारतीय विद्यार्थियों एवं योग शिक्षकों ने भाग लिया।
(संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की खास रिपोर्ट)







































