भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्त्ताओ ने एसपी को आवेदन देते हुये कहा बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा बोले की अगर अवैध शराब पकड़ी तो साले किसी भी संगीन मामले में फंसा कर जेल भेज दूंगा क्योंकि सरकार हमें जितना वेतन देती है उससे दुगना वेतन शराब ठेकेदार मुझे अवैध शराब बिकवाने का देता है संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
332

दमोह //भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य जय कुमार नामदेव और अन्य सदस्यों ने मिलकर एक ज्ञापन दमोह पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार को सौंपा जिसमें बटियागढ़ टीआई मनीष मिश्रा द्वारा झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देने की शिकायत की गई है।भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्य जय कुमार नामदेव पिता मोहनलाल नामदेव निवासी बम्होरी लिड़ाई तहसील बटियागढ़ जिला दमोह ने बताया कि वह संगठन का सदस्य है और हमारे संगठन के द्वारा लगातार ही नशा विरोधी अभियान चलाकर अवैध शराब पकड़वाई जाती है, 21 सितंबर 2021 को रात्रि लगभग 10:00 बजे एक बोलेरो में अवैध शराब का अवैध परिवहन करते हुए संगठन के सदस्यों के द्वारा पकड़ा गया था। जिसमें 3 पेटी लाल मसाला एवं एक पेटी प्लेन शराब पकड़ी गई थी जब हम लोग शराब लेकर थाने पहुंचे तो बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को अवैध शराब के ऊपर कार्रवाई करने को कहा तो वह आग बबूला हो गए और असभ्य भाषा के प्रयोग करते हुए कहने लगे कि तुम लोगों को किसने शराब पकड़ने का आदेश और अधिकार दिया है जब हम संगठन सदस्यों ने उनसे कहा कि हम लोग 10 – 12 वर्षों से अवैध शराब पकड़वाते आ रहे हैं और पुलिस का निरंतर सहयोग करते आ रहे हैं, इस पर टी आई मनीष मिश्रा बोले कि संगठन की बातें मत करो अब यहां मैं हूं और अब अगर अवैध शराब पकड़ी तो साले किसी भी संगीन मामले में फंसा कर जेल भेज दूंगा क्योंकि सरकार हमें जितना वेतन देती है उससे दुगना वेतन शराब ठेकेदार मुझे अवैध शराब बिकवाने का देता है अगर तुमने शराब पकड़ी तो तुम्हारे संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह को भी जेल भेज दूंगा। उक्त मामले में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने मिलकर लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक को सौंपा और नियम अनुसार जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

*एसपी ने दिए पथरिया एसडीओपी को जांच के आदेश*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here