भगवती मॉनव कल्याण संग़ठन तेन्दूखेड़ा गरीबो का बना मसीहा अभिषेक राजपूत के साथ संवाद न्यूज़ प्रबंधक विजय यादव

0
72

तेंदूखेड़ा/दमोह—-तेन्दूखेड़ा मुख्यालय 20 किलोमीटर दूर से सागर जबलपुर स्टेट हाइवे पर स्थित ग्राम पंचायत झलोन में विगत दिनों एक अतिक्रमण हुआ था।जिसमे वहा पर बसे मिले प्रिंस अहिरवार, दसोदा रैकवार जो की वहा पर रह रहे थे जिन्हें कल दिन बुधवार को नायब तहसीलदार तेन्दूखेड़ा तेजगढ़ पुलिस के माध्यम से उनके टपरे हटवा दिये।प्रशासन द्वारा उन्हें अपना सामान हटाने की मोहलत नही दी गयी थी इस बीच दसोदा रैकवार द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था।जिसे पुलिस की गाड़ी से तेन्दूखेड़ा सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जिसे वहा से उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था।मगर इमरजेंसी सेवा 108 लेट होने के कारण एक निजी वाहन से उसे जबलपुर ले जाया गया।जहाँ दसोदा रैकवार के पति मंगल रैकवार के अनुसार उसकी पत्नी और वह वाहन वहाँ से गायब हो गया था।मंगल रैकवार ने दिन गुरुवार को भगवती मॉनव कल्याण संग़ठन तेन्दूखेड़ा के साथ पुलिस एस डी ओ के समक्ष शिबानजय जैन, सरपंच झलोन सुरेश जैन, उनके पुत्र वीरेंद्र जैन तेजगढ़ थाना प्रभारी बृजेश पांडे ओर नायब तहसीलदार तेन्दूखेड़ा के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज करवाई।शिकायत में मंगल रैकवार ने कहा कि मेरी पत्नी की शिवांजय जैन ने अपहरण कर लिया है।उसने जो वाहन जबलपुर भेजा था उसी वाहन पर मेरी पत्नी का अपहरण करवा लिया है।मेडिकल कालेज जबलपुर पहुचते ही मुझसे कहा गया कि आप अंदर पर्ची कटवाओ इसे हम लाते हैं।मंगल रैकवार के अनुसार पर्ची मेरे द्वारा नही बनी और में बाहर आ गयातो देखा कि वह गाड़ी समेत मेरी पत्नी वहा से गायब हो चुकी थी फिर में रात को अपने घर आ गया और सुबह सब से आप बीती सुनाई।भगवती मॉनव कल्याण संग़ठन के सानिध्य में मंगल रैकवार को भरोसा है कि उसे न्याय अवश्य मिलेगा।भगवती मॉनव कल्याण संग़ठन हमेशा गरीबो आशहाय ब्यक्तियों के साथ हमेशा खड़ा रहता है।वही पुलिस एस डी ओ तेन्दूखेड़ा अशोक चौरसिया ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर बिंदु वार जांच करवाई जाएगी और इनके साथ हुए अन्याय की भी जाच होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here