अच्छी आदतों से दूर भागेंगी बीमारियाँ स्वच्छता पखवाड़े अच्छी आदत के तहत चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न दमोह से संवाद न्यूज़ प्रबंधक विजय यादव

0
138

दमोह : 04 अक्टूबर 2021
जायका संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक संस्था ममता-एचआईएमसी
द्वारा अच्छी आदत अभियान के तहत पथरिया विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल
बरधारी एवं शासकीय हाई स्कूल सतपारा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया। कोविड-19 के समय में स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व को पूरी
दुनिया ने स्वीकार किया। हाथ की सफाई और सही तरीके से मास्क के उपयोग से
न केवल कोरोना वायरस से बचा जा सकता है, बल्कि कई अन्य संक्रामक
बीमारियों से भी बचाव होता है। अच्छी आदतों को बढ़ावा देने हेतु संपूर्ण
जिले में महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न
कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज चित्रकला
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं की भारी संख्या में
उपस्थिति रही।
इस मौके पर शासकीय हाई स्कूल बरधारी के प्राचार्य एम. एल. जैन ने कहा कि ममता
संस्था द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न जन जागरूकता
कार्यक्रमों से निश्चित ही जनजागृति बढ़ेगी लोग स्वच्छता और अच्छी आदतों
के प्रति सजग होकर समग्र विकास की दिशा में कार्य करेंगे यही आशा और
अपेक्षा है।
कम्युनिटी मोबिलाइजर वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं कृष्णा पटैल ने
बताया कि ममता संस्था द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत अच्छी आदतों को
अपनाने एवं समुदाय में सही तरीके से हाथ धोने की आदत को बढ़ावा देने और
सही तरीके से मास्क पहनने के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, रैली,
सामुदायिक बैठक, जमीनी कर्मचारियों के साथ संवाद, जिला और विकासखंड
स्तरीय कार्यशाला, चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली आदि कार्यक्रम किए
जाएंगे। कार्यक्रम में बच्चों को नेल कटर, साबुन,मास्क चित्रकला हेतु
कार्ड शीट एवं कलर पेन भी वितरित किए गये।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से विद्यालय प्राचार्य बरधारी
एम.एल.जैन, शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य सतपारा राखी जैन, कम्युनिटी
मोबिलाइजर कृष्णा पटैल, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, शिक्षक दिनेश कुमार
कुर्मी, सुरेश कुमार मुड़ा, भरत कुर्मी, रिचा सोनी, रक्षा दुबे, भगवानदास
अहिरवाल, डालचंद असाटी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पटेल, सुनील कुर्मी
सहित विभिन्न गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here