दमोह/पटेरा //जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत नयागांव में नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें लोकल रेत और कम सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है जिससे निर्माण कार्य घटिया किस्म का हो रहा है और जंगल के पत्थर उठाकर नाली निर्माण किया जा रहा है और राजस्व विभाग एवं वन विभाग की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है और खुलेआम जंगल का पत्थर लाकर ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में लगाए जा रहे हैं सचिव सरपंच ग्राम पंचायत में बहुत ही भ्रष्टाचार कर रहे हैं और सचिव सरपंच एवं उपयंत्री हर योजना में कमाई का जरिया खोजने के आदी अधिकारी और पंचायत के कर्ताधर्ता सख्त निर्देशों के बावजूद मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं और जब ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य किए जाते हैं तो मोके स्थल पर देखने के लिए जनपद पंचायत पटेरा के कर्मचारी नहीं पहुंचते इसलिए सचिव सरपंच अपनी मनमानी तरीके से निर्माण कार्य करवाते हैं एवं ग्राम पंचायत में बहुत ही भ्रष्टाचार किया जा रहा है क्योंकि सचिव सरपंच अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं और निर्माण कार्य मैं घटिया किस्म का सामान मिलाया जाता है और जब समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होती हैं तो अधिकारी उस पर कोई कार्यवाही नहीं करते
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...