गुढ़ से रवाना हुआ कांवड़ियों का तीसरा जत्था
गति वर्षो के भाति इस वर्ष भी गुढ़ से सौ से अधिक भक्तो का जत्था हुआ रवाना
काँवरिया संघ गुढ़
पुराने थाने के पास से 11 बजे डीजे बाजे से के साथ निकले कांवरिया
भगवान गैवी नाथ एवं हनुमान जी माँ जगत जननी का दर्शन कर के आगे बढ़ते मरही माता देवी दाई का दर्शन करते हुए बाजार होते हुए सभी काँवरिया के हृदय में बसने वाले भगवान कष्टहर नाथ धाम पहुच कर जल अभिषेक पूजा अर्चना वन्दना एवं ग्राम वासिओ देश प्रदेश के लिए सुख समृध्द आशीर्वाद प्राप्त करने के ततपश्चात गुढ़ स्टैंड होते हुए जत्था काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुआ जहां बाबा काशी विश्वनाथ जी का गंगा जल से स्नान ध्यान पूजा अर्चना कर जला विशेक करेगे। एवं इसके बाद कल 29 तारीख को रवाना हो कर सुल्तानगंज पहुंचेगे एवं कावड़ में जल पात्र व गंगा जल भर कर पूजा अर्चना वंदना कर के 150 किलो मीटर से अधिक पैदल यात्रा कर बोल बम, बोल बम, के जयकारे के साथ पैदल यात्रा एवं बाबा धाम पहुच कर बाबा बैद्यनाथ जी का जलाभिषेक कर के करिवन 55 किलो मीटर दूर बाबा बासुकी नाथ जी की जलाभिषेक करेंगे।
———–
काँवरिया संघ गुढ़ के जाने वाले काँवरिया भक्त क्रमशः नारेन्द सिंह, हनुमान गुप्ता, दिलीप पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, शम्भु दुवेदी, हीरामणि, बीरेन्द्र त्रिपाठी, बाबू ताम्रकार, रामाधार ताम्रकर, सज्जन कछवाह, सुनील गुप्ता, धीरेन्द्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, विजय खरादी, जितेंद्र खटिक, रवी गुप्ता, मिठू गुप्ता, बृजेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, लोहानी गुप्ता, अजय गुप्ता, नीलेश गुप्ता, हीरामणि गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, रिंकु गुप्त, अनुज गुप्ता, लखन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, पप्पू भुजवा, नीलेश भुजवा, लवकुश भुजवा, टिंकू नामदेव, गोल्डन कचेर, प्रकाश सोनी , अर्जुन सोनी, रोहित खरादी, राजू सोनी शेषमणि दुबे, कालेश्वर दुबे, अशीष दुबे, सुरेश सेन, रवी सेन मनीष रजक, इत्यादि बाबा के भक्त सामिल होकर भगवा वस्त्र मे महेन्द उपाध्याय, बाबा गोवर्धन पयासी, धर्मेन्द सिंह, मोनू सिंह एवं नगर के लोगों द्वारा दिखाई गई हरी झंण्डी के साथ आज दोपहर 1 बजे गुढ़ स्टैण्ड से रवाना हुए।
(संवाद न्यूज ब्यूरोइन्द्रभान उपाध्याय की खास रिपोर्ट)