गढ़कुण्डार महोत्सव में शामिल होंगे खंगार क्षत्रिय समाज दमोह के पदाधिकारी और सदस्य। दमोह से ब्यूरो चीफ अभिषेक राजपूत के साथ संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
221

दमोह – खंगार क्षत्रिय समाज के महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 881 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय गंढ़कुण्डार महोत्सव में दमोह के खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ के पदाधिकारी सदस्य एवं समाज जन सभी शामिल होने गढ़कुण्डार जिला निवाड़ी जायेंगे।
खंगार क्षत्रिय समाज दमोह के जिलाध्यक्ष रज्जन सिंह खंगार ने बताया कि हमारे महापुरुष महाराजा खेतसिंह खंगार जूदेव जी की 881 वीं जयंती के अवसर पर गढ़कुण्डार जिला निवाड़ी में राष्ट्रीय गंढ़कुण्डार महोत्सव 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहा है जिसमें तीन दिवसों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे, महोत्सव में दमोह जिले के विभिन्न स्थानों से खंगार क्षत्रिय समाज के सामाजिक बंधु शामिल होंगे, इसके लिए दमोह में महोत्सव के प्रसार प्रचार के लिए प्रचार रथ के द्वारा सभी तक महोत्सव की जानकारी भी पहुंचाई जायेगी। सभी सामाजिक बंधुओं को आमंत्रित करते हुए आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक लोग महोत्सव में शामिल होने गढ़कुण्डार चलें। एवं समस्त बंधुओं से सादर अनुरोध है कि कोरोना नियमों का पालन करें एवं वैक्सीन के दोनों डोज आवश्यक रूप से ही लगवाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here