दमोह , भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में जबेरा तहसील के कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती का भव्य आयोजन किया गया सबसे पहले मां गुरुवर के गगनभेदी जयकारे लगाए गए तत्पश्चात मां गुरुवर की आरती की गई बाद में भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष मालती ठाकुर जी जी ने कहा कि महिलाओं को संगठन की विचारधारा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और नशा मुक्ति के क्षेत्र में लग जाना चाहिए जिससे हमारा समाज सुरक्षित रह सके बस से संकल्प लें कि हम और भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर रहेंगे वहीं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रांतीय महासचिव उमा से ठाकुर जी ने कहा की गुरुवर जी जो चाह रहे हैं खरे उतरने की आवश्यकता है तभी हमारा सबका कल्याण हो सकेगा भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने भी कहां की हमें ऐसे गुरुवर मिले हैं जो विश्व में नहीं है जो साक्षात सच्चिदानंद के अवतार हैं अगर हमने अभी नहीं पहचान पाए तो कब पहचान पाएंगे पंचज्योति सिद्धाश्रम धाम में 22 23 जनवरी को होने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ले जाने का प्रयास करना है अभी से तैयारियां शुरू कर दें और सभी जिले वासियों उसका भी आव्हान किया कि आप उस महाशक्ति शंख शिविर में पहुंचे आपकी हर मनोकामना बड़ी से बड़ी पूर्ण हो जाएगी वहीं केंद्रीय उपचार मंत्री बुची लाल सेन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि यह जो सेवर होने जा रहा है बहुत विशाल सवेर होने जा रहा है सभी जिले के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर शिविर में ज्यादा से ज्यादा नए लोगों को ले जाने का प्रयास करना है तू किस शहर में गुरुवर जी द्वारा बड़े से बड़े गुण रहस्य की जानकारी दी जाएगी भुजबल सिंह जी ने आए हुए सभी मां के भक्तों का आभार व्यक्त किया और बाद में शक्ति जल का प्रसाद वितरण किया गया
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...