जबेरा। जबेरा थाना अंतर्गत बंसीपुर मार्ग पर ग्राम तावरी मे गुरुवार की रात मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें वंशीपुर की ओर स्कूटी से कपड़े बेचकर आ रहे अशोक साहू साथ मे स्कूटी पर सवार पत्नी और जबेरा की ओर से शराब के नशे में जा रहे मोटरसाइकिल सवार छोटे आदिवासी उम्र 20 वर्ष भगवानदास बंशीपुर निवासी ने मोटर साइकिल से आमने-सामने जोरदार टक्कर मार दी । वहां पर उपस्थित ग्राम के लोगों ने एंबुलेंस के लिए कॉल किया लेकिन एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही भदर नाले के पास घराब हो गई फिर पुलिस वाहन की मदद से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया गया । जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ बहादुर सिंह द्वारा घायलो को इलाज दिया गया गंभीर रूप से घायल जबेरा निवासी अशोक साहू को गंभीर चोटे होने की वजह से जबलपुर के लिए रिफर करना पड़ा। 108एंबुलेंस खराब हो जाने पर परिजनो ने रोगी कल्याण समिति से संचालित हो रही एंबुलेंस की सुविधा लेनी चाहिए परन्तु उसके लिए भी घंटों इंतजार पड़ा बाद मे परिजनों ने सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन को जानकारी दी फिर सांसद प्रतिनिधि ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा मे पदस्थ बीएमओ डॉ डी के राय को कॉल किया लेकिन घंटों तक उनका फोन नहीं लगा फिर सांसद प्रतिनिधि ने जिला सीएमओ से मोबाइल से बात कर एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायल मरीज को जबलपुर के लिए रवाना किया । दो घायल मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में इलाज चल रहा है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...