छग के रमदहा वाटरफाल में डूबने से सिंगरौली के चार लोगों की मौत,पिकनिक मनाने गए गए थे सभी लोग,1 महिला सकुशल ,तीन लापता संवाद news ब्यूरो गोबिंद राज की रिपोर्ट

0
130

सिंगरौली, छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिला अंतर्गत थाना कोटाडोल रमदहा वाटरफॉल में जिला सिंगरौली से पहुंचे पर्यटकों में से 07 व्यक्ति पानी में डूब गए, जिनमें चार लोगों की मौत हो गई है एक महिला को सकुशल निकाल दिया गया है 2 लोग अभी भी लापता है सभी लोग सिंगरौली जिले के जयंत व महाजन के बताए जा रहे हैं यह ह्रदय विदारक घटना रविवार को सामने आई है मृतकों के परिजनों में मातम छाया हुआ है दो लापता युवकों तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है घटना के संबंध में बताते हैं कि सभी लोग इडली बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य करमदाहा वाटरफॉल गए हुए थे वाटरफॉल में नहाने के दौरान सभी लोग पानी में डूब गए जिनमें चार लोगों की मौत हो गई एक महिला को सुरक्षित निकाल दिया गया है,

एक महिला सकुशल

स्थानीय लोगों द्वारा सुलेखा सिंह पत्नी ऋषभ सिंह 22 वर्ष निवासी माजनमोड थाना नवानगर को जीवित अवस्था में पानी से बाहर निकाल लिया गया। बताते हैं कि तू महिला भी पानी में डूब रही थी लेकिन संयोगवश स्थानीय लोग समय पर पहुंच गए और महिला को सकुशल पानी से बाहर निकालने में सफल रहे

इनकी हुई मौत

स्थानीय लोगों द्वारा डूबे व्यक्तियों की तलाश प्रारंभ की गई जिसमें
हिमांशु पिता कमलेश सिंह 18 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली, रत्नेश सिंह पिता योगेंद्र सिंह 26 वर्ष साकिन जयंत थाना विंध्यनगर सिंगरौली,
ऋषभ सिंह पिता अनिल सिंह 24 वर्ष साकिन माजनमोड थाना नवानगर सिंगरौली

लापता व्यक्तियों की तलाश जारी

3 लोग अभी भी लापता है जिनकी तलाश जारी है रविवार को दिनभर चले तलाशी के बाद
रात्रि होने के कारण बचाव कार्य बंद किया गया है जिसे अगले दिन प्रातः प्रारंभ किया जावेगा। जिला सिंगरौली पुलिस एवं प्रशासन द्वारा परिजनों के साथ सतत संपर्क बनाया गया है तथा पुलिस बल एवं अन्य संसाधन मौके पर पहुंच चुके हैं।

इनकी तलाश जारी

श्वेता पिता कमलेश सिंह 22 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली, श्रद्धा पिता कमलेश सिंह 14 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली,अभय सिंह आत्मज योगेंद्र सिंह 22 वर्ष निवासी जयंत थाना विन्ध्यनगर सिंगरौली लापता है जिनकी तलाश जारी है

परिजनों में छाया मातम

इस हृदय विदारक घटना से मृतकों के परिजनों में मातम छाया हुआ है वही मृतकों के चाहने वालों सहित समूचे जिले में शोक की लहर व्याप्त है जिले के लिए यह बहुत बड़ी घटना मानी जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here