सिंगरौली। जबलपुर की सीबीआई टीम ने एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में पदस्थ स्टाफ अधिकारी(ई) सिंविल रोहित दास मीना एवं ओवरसियर मनदीप गुप्ता को 50 हजार रूप्ये रिश्वत लेते रंगे हाथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई की इस कार्यवाही एनएससी जयंत में हड़कम्प मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में करीब एक बजे सीबीआई की 8 सदस्यी टीम ने प्रशासिनक विभाग सिंविल में पदस्थ एसओ (ई) सिविल रोहित दास मीना एवं ओवरसियर मनदीप गुप्ता द्वारा बिल पास करने के एवज में ठेकेदार विकास सिंह से दो लाख रूप्ये की मांग किया था। जिसकी पहली किस्त 50 हजार रूप्ये देते सीबीआई टीम ने पकड़ लिया। सिविल के अधिकारियों द्वारा बोेरवेल के 8 लाख कार्य के बिल पास करने के एवज में 2 लाख रूप्ये रिश्वत की मांग किया गया था। जिसकी शिकायत ठेकेदार विकास सिंह ने जबलपुर में किया था। सीबीआई टीम ने सिविल कार्यालय में दो घंटे तक दस्तावेज खंगालने के बाद दोनो को हिरासत में लेकर जबलपुर ले गयी। पूछताछ के दौरान सीबीआई ने सीएमओ डा. विवेक खरे को भी बुलाकर उक्त मामले में पूछताछ किया।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...