B.J.P. मण्डल अध्यक्ष धरमपुर से मारपीट करने वाले सभी आरोपी हुए गिरफ्तार अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
453

अजयगढ़।दिनांक 31.05.2021 की रात्रि मे फरियादी रामकिशोर लोध पिता रामनिरंजन लोध उम्र 28 साल निवासी दुर्गापुर ने थाना अजयगढ़ ने रिपोर्ट किया कि मैं अपना खाली ट्रैक्टर लेकर चंम्पतपुर जा रहा था तभी एक बोलेरो कार सफेद रंग में ट्रैक्टर का रास्ता रोककर सामने खड़ी हो गई जिसमें चार पांच लोग बैठे थे मुझसे बोले कि तुम रेत खाली कर आये हो तो मैने कहा कि मै गांव से आ रहा हूँ और अपने मामा के यहाँ चंम्पतपुर जा रहा हूँ उनमें से एक आदमी ने मुझे राड मार दी जो मेरे हाथ मे लगी मैंने अपने बड़े भाई कौशल किशोर को फोन लगा दिया तभी मेरे बड़े भाई कौशल किशोर वहाँ पहुँच गये जैसे ही मेरे बडे भैया अपनी बोलेरो से उतरे वैसे ही दो लोगो ने जान से मारने की नियत से उनके सिर मे राड मार दी मेरे बड़े भाई वही गिर गये एवं बेहोश हो गये तभी मौके पर धरमपुर पुलिस पहुँच गई पुलिस की गाड़ी को आता देखकर सभी आरोपी गाड़ी में बैठकर भाग गये मैनें पुलिस के साथ भाई कौशल को उठाकर तत्काल अस्पताल अजयगढ़ ले आया और इलाज कराया जिन लोगो ने मेरे व मेरे बड़े भाई के साथ मार-पीट की है उन्हें मैं नहीं जानता हूँ फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अजयगढ में अपराध क्र- 110/2021 धारा 307,34 का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के श्री धर्मराज मीना के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस.परिहार एवं अनु0 अधि0 पुलिस (अजयगढ़) श्री बी.एस.परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजयगढ निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में थाना प्रभारी धरमपुर उनि सुधीर बैगी को सहायतार्थ शामिल किया जाकर पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुयें संभावित जगहों पर संदेहियों की तलाश की गई आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टेकिनिकल टीम एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम पिलानी जिला हमीरपुर उ0प्र0 रेत खदान मे दबिश देकर पांचो आरोपियों को हिरासत मे लिया गया पूँछताछ पर आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी कीमती 03 लाख रूपये, 02 लोहे की राड, 02 बांस के डण्डें, चार अदद मोबाईल जप्त कर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।

सराहनीय योगदान – थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर, थाना प्रभारी धरमपुर उप निरी0 सुधीर कुमार बेगी, चौकी प्रभारी चन्दौरा उप निरी0 बलवीर सिंह, सउनि के.एस. चन्देल, प्र0आर0 वृषकेतु रावत, प्र0आर0 संतोष तोमर, प्र0आर0 वहीद, आरक्षक अइमात,सरवेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, खेमचन्द्र, अमित यादव,भूपाल सिंह , प्रदीप हरदेनिया, अमर बागरी , नीरज, इन्द्रपाल, रामलखन. प्रवेन्द्र ,अरूण सिंह , सुभम शुक्ला, राजेश कुमार , प्रेम नारायण, उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना अजयगढ़ एवं थाना धरमपुर की पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूषकृत करने की घोषणा की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here