अजयगढ़ , विगत दिवस अचानक डीएफओ पन्ना द्वारा अजयगढ वन परिक्षेत्र का औचक निरीक्षण किया जिसमे विभाग द्वारा कराये गए प्लान्टेसन व बृक्षारोपण का जायजा लेते हुए दिशा निर्देश दिए साथ ही डीएफओ को शिकायत मिल रही थी की वन कर्मचारी बीटगार्ड अपने वन परिक्षेत्र में नही रहते जिसका निरीक्षण किया गया जिसमे बरियारपुर बीटगार्ड अनुपस्थिति मिला जिसमे डीएफओ ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बीटगार्ड पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । अजयगढ़ रेंजर ने बताया की डीएफओ से सख्त निर्देश देते हुए कहा है की अपने वन परिक्षेत्र में लापरवाही करने बाले को बख्सा नही जाएगा कड़ी कार्यवाही की जाएगी


