रीवा-लक्ज़री XUV कार से कोरेक्स की खेप लेकर जा रहे बदमाशों को जयस्तंभ चौक में सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबन्दी कर मौके से 02 तस्करों को पकड़ा, 100 शीशी नशीली कफ़ सिरप सहित XUV कार किया जप्त
नशे के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को मिली मुख़बिर सूचना के आधार पर उप निरीक्षक M.P. द्विवेदी, व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा जयस्तंभ चौक में घेराबन्दी कर लक्ज़री कार XUV क्रमांक MP17CB0499 को रूकवाया गया कार की तलाशी लेने पर कार सवार आरोपी 1. सत्यम सिंह पिता बृजेन्द्र सिंह परिहार उम्र 24 वर्ष निवासी टीकर थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा, 2. विनीत उर्फ चेतन तिवारी पिता रामकृष्ण तिवारी उम्र 22 साल निवासी डीहिया थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा के अबैध कब्जे से कोडीन फॉस्फेट युक्त 100 शीशी onrex कंपनी की नशीली कफ़ सिरप कुल कीमती 20000/ रुपये की बरामद की जाकर उपरोक्त्त दोनों आरोपियों से बरामद सुदा नशीली कफ़ सिरप के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होंने करहिया थाना चोरहटा निवासी शातिर कोरेक्स तस्कर विजय साहू उर्फ बुच्ची से उक्त अबैध मादक कफ़ सिरप लाये जाने की बातें बताये , आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/21/22 NDPS Act. , 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जाकर और जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार सुदा आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
जप्ती मसरुका:- 100 शीशी onrex कफ़ सिरप कीमती 20000 रुपये
कार XUV क्रमांक MP17CB0499 कीमती 1400000 रुपये।
प्रमुख भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, उप निरीक्षक M.P. द्विवेदी, आरक्षक कैलाश पटेल, द्वारिका पटेल,