जबेरा। जबेरा थाना अंतर्गत बंसीपुर मार्ग पर ग्राम तावरी मे गुरुवार की रात मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें वंशीपुर की ओर स्कूटी से कपड़े बेचकर आ रहे अशोक साहू साथ मे स्कूटी पर सवार पत्नी और जबेरा की ओर से शराब के नशे में जा रहे मोटरसाइकिल सवार छोटे आदिवासी उम्र 20 वर्ष भगवानदास बंशीपुर निवासी ने मोटर साइकिल से आमने-सामने जोरदार टक्कर मार दी । वहां पर उपस्थित ग्राम के लोगों ने एंबुलेंस के लिए कॉल किया लेकिन एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही भदर नाले के पास घराब हो गई फिर पुलिस वाहन की मदद से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया गया । जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ बहादुर सिंह द्वारा घायलो को इलाज दिया गया गंभीर रूप से घायल जबेरा निवासी अशोक साहू को गंभीर चोटे होने की वजह से जबलपुर के लिए रिफर करना पड़ा। 108एंबुलेंस खराब हो जाने पर परिजनो ने रोगी कल्याण समिति से संचालित हो रही एंबुलेंस की सुविधा लेनी चाहिए परन्तु उसके लिए भी घंटों इंतजार पड़ा बाद मे परिजनों ने सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन को जानकारी दी फिर सांसद प्रतिनिधि ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा मे पदस्थ बीएमओ डॉ डी के राय को कॉल किया लेकिन घंटों तक उनका फोन नहीं लगा फिर सांसद प्रतिनिधि ने जिला सीएमओ से मोबाइल से बात कर एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायल मरीज को जबलपुर के लिए रवाना किया । दो घायल मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में इलाज चल रहा है।
Latest article
निर्वाचन प्रेक्षक के द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण कर दिये...
अजयगढ़ l राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत एवं नगरीय निकायों की प्राधिकृत कर्मचारियों के द्वारा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य उपरान्त...
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज करने भाजपा...
अजयगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से खरगोन की घटना के संबंध में ट्वीट किया गया...
ग्राम खोरा में खेत में खुदाई के दौरान निकली हनुमान जी की मूर्ती दर्शन...
अजयगढ़। तहसील के सबसे बड़े ग्राम खोरा में ठाकुरदीन लोध पिता बद्री लोध के खेत में खुदाई के दौरान निकली पुरानी भव्य...