उखड़ी सड़क को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश, सड़क निर्माण कम्पनी पर लगया आरोप, मामला रायपुर कर्चुलियान-सीतापुर सड़क का,रीवा. सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
160

रायपुर कर्चुलियान/गोरगांव
रायपुर कर्चुलियान सीतापुर सड़क मार्ग को लेकर बीते दिनों शनिवार को रायपुर कर्चुलियान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बेलहाई में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी के विरोध में आवाज उठाकर कहा कि कहा कि उखारी गई सड़क का शीघ्र निर्माण नहीं कराया गया तो जनता चक्का जाम हड़ताल करने के लिए मजबूर होगी
विदित हो कि रायपुर कर्चुलियान मोड से मऊगंज की ओर जाने वाली सड़क का स्वीकृति बीते 2 वर्ष पूर्व हो चुकी थी तथा निर्माण कार्य रायपुर कर्चुलियान से चालू होकर करीब 9 किलोमीटर सड़क को उखाड़ दिया गया और कार्य को बंद कर दिया गया इस जगह पर यह सड़क अत्यंत खराब है जो कि चलने लायक नहीं बची है हल्की बारिश में भी जलभराव हो जाता है बारिश निकल जाने पर धूल का गुब्बारा उड़ता है बड़े-बड़े पत्थर ऊपर आ चुके हैं बच्चे का एक्सीडेंट हो रहा है शनिवार को ही ग्राम बरेही में दो बच्चे नीरज विश्वकर्मा एवं शिवम पटेल निवासी पुरवा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से जा रहे थे उनकी मोटरसाइकिल गड्ढे में घुस गई जिससे साकफ टूट गया तथा वह सड़क में गिरे और जिनके पैर में गंभीर चोटें आई हैं।सड़क का निर्माण कार्यर जल्दी हो इसके लिए ग्रामीण जन सड़क में उतर कर शीघ्र खराब सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे हैं ग्राम पंचायत देवरा फरेदा के बेल हाई गांव की सड़क में जिन लोगों ने शीघ्र खराब सड़क को बनवाए जाने की मांग की है उनमें है ग्राम पंचायत टटिहरा के सरपंच त्रिलोक नाथ शुक्ला उर्फ लल्ले ने कहा कि आज मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल का कार्यक्रम सीतापुर में हुआ और शासन के अधिकारियों ने इस सड़क से होकर उन्हें नहीं गुजारा गया बल्कि रूट डाइवर्ट करके 100 किलोमीटर दूरी घुमा कर ले जाया गया था यदि इस सड़क से माननीय मंत्री जी यात्रा करते तो यह दुर्दशा जो ग्रामीण को सहने के लिए मिल रही है शायद उनको भी इस सड़क को देखकर दर्द होता किंतु ऐसा नहीं कि या गया जिसमें प्रशासन के अधिकारी भी कहीं न कहीं अपनी कमी को छिपाने में लगे हैं इस अवसर पर विनेश द्विवेदी सुकुल गमा राजन प्रवीण सिंह पुष्पेंद्र सिंह रामाधार सोदिया कृष्ण कुमार कुशवाहा दिनेश गोस्वामी मोहनलाल साहू कमलेश्वर कुशवाहा सुरेंद्र कुमार शर्मा रामदयाल विश्वकर्मा रंजन साहू संजू साहू राम भजन गुप्ता छबि लाल विश्वकर्मा जमुना सोदिया राजभर यादव मणिराज सिंह तिवारी मुन्नालाल स्कूल छोटे सिंह भोले सोंधिया राम नारायण विश्वकर्मा पीयूष कुमार गुप्ता रोहित गुप्ता आरिफ खान राम खिलावन साहू शिवकरण साहू रामखेलावन कॉल धीरेंद्र सिंह राम प्रकाश पटेल राम अवतार साहू सुधीर साहू आदि आदि उपस्थित रहे।अनिल पटेल की रिपोर्ट

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो, संवाद न्यूज रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here