एनसीएल सिंगरौली में.कोयले की गुणवत्ता हेतु जागरूकता अभियान शुरू, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
101

गुणवत्तापूर्ण कोयले की सप्लाई से एनसीएल ने बनाई विशिष्ट पहचान : श्री पी॰ के॰ सिन्हा

एनसीएल में ‘गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़े’ का आगाज ।गुणवत्ता जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने कहा है कि अपने ग्राहकों को गुणवत्ता पूर्ण कोयले की भरपूर मात्रा में आपूर्ति (सप्लाई) करने के प्रति एनसीएल पूरी तरह से सजग, सतर्क एवं कटिबद्ध है और ऐसा करके एनसीएल ने देश भर में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। श्री सिन्हा शुक्रवार को एनसीएल में शुरू हुए ‘गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़े’ के कंपनी मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतीति संबोधित कर रहे थे। कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने एनसीएल कर्मियों से कोयले की अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हर मानक का पूर्णतः पालन करने का आह्वान किया और कहा कि एनसीएल गुणवत्तापूर्ण कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हर इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए कंपनी पर्यावरण के अनुकूल पद्धति से कोयला उत्पादन करने वाले 4 और सरफेस माइनर भी खरीदने जा रही है।निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय ने कहा कि कंपनी को गुणवत्ता पूर्ण कोयला सप्लाई करने के लिए अपने कोयला ग्राहकों से चौतरफा प्रशंसा हासिल हो रही है, लेकिन हमें कंपनी की इस सफलता से संतुष्ट हुए बिना गुणवत्ता को बनाए रखते हुए और भी अधिक कोयले की भरपूर आपूर्ति अपने ग्राहकों को लगातार बनाए रखनी है।इससे पहले सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एनसीएल के महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) श्री वी॰ के॰ अग्रवाल ने एनसीएल कर्मियों को सदैव गुणवत्ता सिद्धांतों का पालन करने, कार्यस्थल पर गुणवत्ता आदेशों का पालन करने और कोयले की गुणवत्ता को उच्चतम शिखर पर प्रतिष्ठित करने के प्रति पूर्णतया वचनबद्ध होने की शपथ दिलाई। आगामी 4 अक्टूबर तक चलने वाले गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़े के दौरान एनसीएल मुख्यालय एवं कोयला क्षेत्रों में गुणवत्ता जागरूकता बढ़ाने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान कोयले की गुणवत्ता से संबन्धित विभिन्न पहलुओं पर कार्यशालाएं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, कोयला ग्राहकों से उनकी गुणवत्ता जरूरतों पर चर्चा के लिए कोल कंज्यूमर मीट आयोजित की जाएंगी और कोयला लोडिंग स्थलों एवं प्रयोगशालाओं का निरीक्षण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में मुख्यालय कर्मियों ने भाग लिया। एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी गुणवत्ता शपथ लेने के साथ गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़े का आगाज हुआ।

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here