कंटेनमेंट एरिया में जरूरी वस्तुओं का प्रदाय कराया जायेगा ऑनलाइन – एस.डी.एम.,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
168

अजयगढ़ l गत दिनों नगरीय क्षेत्र अजयगढ़ के वार्ड क्र. 10 में 02 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से जयस्तम्भ चौक से पुलिस थाना के आगे फार्म तिगड्डा तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है l उक्त क्षेत्र में वार्ड क्र.10 एवं 11 का अंश भाग शामिल है l वहाँ पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है l उक्त क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों को आवश्यक वस्तुओं को प्रदाय किये जाने हेतु एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे के द्वारा दुकानदारों को अधिकृत करने हेतु नगर परिषद को निर्देशित किया गया l जिसके पालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.के.तिवारी के द्वारा दुकानदारों की सूची जारी की गई है जिसमें दुकानदारों के नाम एवं मोबाईल नम्बर अंकित किये गये हैं l कंटेनमेंट एरिया में निवासरत व्यक्तियों के द्वारा फोन पर आर्डर दिये जाने पर आवश्यक वस्तुओं का प्रदाय सम्बंधित व्यक्तियों के घरों में कराया जायेगा l अधिकृत व्यक्तियों की सूची इस प्रकार है- दूध डेयरी- कल्लू पटेल 7047103040 , मनीराम साहू 9685519021 किराना सामग्री- राज कुमार गुप्ता 7024899135 , निशान्त गुप्ता 9981091555 सब्जी के लिये- सोम रैकवार 8349620076 , शैलु रैकवार 9770772434 , भूरे कुशवाहा 9993145357 फल विक्रेता- कमलेश कुशवाहा 9584543624 , सरमन लाल रैकवार 9993871084 दवाई हेतु- सुल्लेरे मेडिकल स्टोर 7898025140 , शोभना मेडिकल स्टोर 9630912200 , शुभम मेडिकल स्टोर 9752282849 को अधिकृत किया गया है l

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here