खजुराहो समाचार, अनुपम गुप्ता द्वारा
राजनगर में जिला स्तरीय गणित एवं विज्ञान मेला आयोजित


सरस्वती हाईस्कूल, राजनगर में जिला स्तरीय गणित और विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने बहुत ही अच्छे तरीके से अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उसने वालों को विद्यालय की ओर से पुरुष्कृत किया गया। इस दौरान विद्याभारती छतरपुर विभाग के विभाग समन्वयक श्री मुद्रिकाप्रसाद द्विवेदी जी, विश्व हिंदू परिषद छतरपुर विभाग के विभागमंत्री एवं पत्रकार बिकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव एवं मतंगेश्वर शिक्षा समिति राजनगर के श्रीमान अनुपम जी गुप्ता, भारतभक्ति सेवा संस्थान के प्रदेश संयोजक एवं विद्यालय के व्यबस्थापक सम्मानीय श्री विवेक(रिंकू) जी पटैरिया, विद्याभारती आँग्ल भाषा के प्रांत प्रमुख श्री जयकुमार जी पांडेय, आँग्ल भाषा के विद्वान व्यक्तित्व के धनी श्री संजय कुमार जी जैन सहित विभिन्न स्थानों से पधारें प्राचार्य, आचार्य परिवार पधारें।प्रतियोगिता में कुल 136 विद्यार्थी सम्मलित हुए।
अगले बरष तू जल्दी आ के साथ बिदा हुऐ विघ्नहर्ता


खजुराहो- विश्व हिंदू परिषद जिला लवकुशनगर के माननीय जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार जी गंगेले के घर पर विराजित गणपति जी का विशर्जन, प्रेमसागर तालाब खजुराहो में किया गया। दस दिनों तक लगातार घर पर धार्मिक बातावरण एवं सकारात्मकता से परिपूर्ण रहा। भगवान गणपति बब्बा के चरणों से बारम्बार नमन। इस दौरान रिस्तेदारों, कुटुम्ब के अलावा विश्व हिंदू परिषद छतरपुर विभाग के विभागमंत्री एवं पत्रकार बिकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान अनुपम जी गुप्ता, बरिष्ठ गाइड एवं समाजसेवी श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने गणपति बब्बा को अंगलें बर्ष जल्दी आने की आशा के साथ विदाई दी।
संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट






































